scorecardresearch
 
Advertisement

पाकिस्तान: भारतीय उच्चायोग के 2 कर्मचारियों को पकड़ा, लगाए ये घट‍िया आरोप

पाकिस्तान: भारतीय उच्चायोग के 2 कर्मचारियों को पकड़ा, लगाए ये घट‍िया आरोप

पाकिस्तान की नापाक साजिशें अब इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग तक पहुंच गई हैं. पाकिस्तान ने उच्चायोग के दो कर्मचारियों को हिट एंड रन के केस में पकड़ा है. पाकिस्तान मीडिया की ओर से आई खबर के मुताबिक पुलिस ने दोनों कर्मचारियों पर एक पैदल चल रहे यात्री को ठोकर मारने का आरोप लगाया है. जिसमें यात्री घायल हो गया. पाकिस्तान की इस करतूत पर भारत सख्त नजर आ रहा है. गृहमंत्रालय ने मामले में कड़ा एतराज जताते हुए पाकिस्तानी उच्चायुक्त सैय्यद हैदर को समन भेजा है.

Two Indian High Commission officials in Islamabad were arrested by local police as they were involved in a hit-and-run case. The Indian government have said, The responsibility is that of Pakistan to ensure safety and security of the Diplomatic Mission personnel.

Advertisement
Advertisement