पाकिस्तान के खिलाफ मिली शानदार जीत से भारतीय हॉकी टीम के कप्तान श्रीजेश काफी खुश हैं. इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में कप्तान ने कहा है कि यह जीत उन जवानों को समर्पित है जो बॉर्डर पर हमारी रक्षा के लिए अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं. हमें अपने सैनिकों पर गर्व है जिनकी वजह से हम सब सुरक्षित हैं. कप्तान ने यह भी कहा कि अहम मुकाबले में हमने बेहतरीन खेल दिखाया.