भारतीय खुफिया एजेंसी ने चीन और पाकिस्तान के हनी ट्रैप को लेकर अलर्ट जारी किया है. चीनी और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी खुफिया जानकारी के लिए भारतीय अधिकारियों को फंसाने की साजिश रच रहे हैं. इसके लिए पाकिस्तानी लड़कियों को इस्तेमाल किया जा रहा है. जो फर्राटे से हिंदी और उर्दू बोलती हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक इसके लिए चीन की लड़कियां भी हनी ट्रैप करती हैं. जो इंग्लिश बोलती है. आजतक के पास खुफिया एजेंसी की चिट्ठी है. जिसमें सभी सेना के अधिकारियों को अलर्ट रहने की ताकीद की गई है.