आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के खौफनाक इरादे अब एक एक कर सामने आ रहे हैं. मुंबई की मकोका अदालत में दायर चार्जशीट में इस बात का खुलासा किया गया है कि आईएम के चार मॉड्यूल मे से एक फिदाईन मॉड्यूल था जिसके निशाने पर कई वीवीआईपी थे.