पुणे के आतंकी हमले को लेकर शक के घेरे में हैं इंडियन मुजाहिदीन. तलाश है इसी इंडियन मुजाहिदीन की नींव डालने वाले मोहसिन नाम के आतंकवादी की. कहा जा रहा है कि दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद और हैदराबाद धमाके का मास्टरमाइंड मोहसिन आरडीएक्स के इस्तेमाल में माहिर है.