हैदराबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट में खूफिया जांच एजेंसी के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं. अमोनिया, यूरिया, पेट्रोल, आईइडी और स्पलिंटर घटनास्थल से मिला है. इंडियन मुजाहिद्दीन के स्थानीय मॉड्यूल को धमाके की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. सात जगहों पर धमाके की साजिश थी, जिसमें सिकंदराबाद और वाइजैग भी शामिल थे.