इंडियन नेवी ने बुधवार को आईएनएस कोलकाता से लंबी दूरी की मिसाइल बराक-8 का कामयाब टेस्ट किया. यह जमीन से हवा में 100 किलोमीटर तक मार कर सकती है. पहली बार इस मिसाइल का टेस्ट इंडियन नेवी के वॉर शिप से हुआ. इजरायल नेवी दो बार बराक-8 का टेस्ट कर चुकी है.