scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: समंदर की जंग में कौन भारी? जानें भारत और चीन की जलशक्ति

VIDEO: समंदर की जंग में कौन भारी? जानें भारत और चीन की जलशक्ति

एलएसी पर जारी तनाव के बीच भारतीय नौसेना भी अलर्ट मोड में आ गई है. भारतीय नौसेना की गिनती दुनिया के ताकतवर देशों में होती है. भारत इस समय समुद्र में चीन पर दबाव डालने के विकल्प पर विचार कर रहा है. भारत के पास एक एयरक्राफ्ट कैरियर है जबकि चीन के पास दो एयरक्राफ्ट कैरियर हैं. भारत के पास एक परमाणु पनडुब्बी है जबकि चीन के पास कम से कम 12 परमाणु पनडुब्बियां हैं. भारत के पास एक दर्ज़न के आसपास सक्रिय़ पनडुब्बियां हैं. जबकि चीन के पास 50 से ज़्यादा पनडुब्बियां हैं. लेकिन भारत तेज़ी से अपनी शक्ति बढ़ा रहा है. अपने किसी भी दुश्मन से निपटने के लिए भारतीय नौसेना कितनी सक्षम है. देखिये ये रिपोर्ट.

Amid rising tension at Line of Actual Control in Ladakh with China, the Indian Navy is on high alert. Post the Galwan valley incident, the Indian Navy increases monitoring in the Indian ocean. Indian Navy is counted as one of the most powerful navies in the world. In this video, take a glimpse of the comparison between the Indian Navy and China Navy.

Advertisement
Advertisement