चीन को क्या लगता है कि वो जहां मन करेगा, वहां घुसपैठ की कोशिश करेगा और कामयाब होता चला जाएगा? गए वो दिन. पिछले करीब ढाई महीने से लद्दाख में उसे भारतीय थल और वायुसेना मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं तो अब नौसेना ने भी कमर कस ली है. अंडमान निकोबार में भारतीय नौसेना ने युद्धाभ्यास किया. संदेश साफ है, अब तैयारी समंदर में भी चीन के होश डुबोने की है. देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट.