इराक में फंसी केरल की सभी 46 नर्सों को ISIS एक बस में बैठा कर एयरपोर्ट की ओर ले जा रहा है. आतंकी संगठन के इस कदम से नर्सों की रिहाई की संभावना बढ़ गई है. केरल सीएम के दफ्तर के हवाले से यह खबर मिली है.