scorecardresearch
 
Advertisement

गुड़गांव से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पैदल पहुंचे यात्री! देखें स्टेशनों की तैयारियां

गुड़गांव से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पैदल पहुंचे यात्री! देखें स्टेशनों की तैयारियां

कोरोना वायरस संकट के बीच मंगलवार से राजधानी दिल्ली से रेल सेवा की शुरुआत की जा रही है. दिल्ली से देश के 15 शहरों के लिए ट्रेन रवाना होगी. रेल यात्रा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कुछ सावधानियों की लिस्ट निकाली गई है, जिसका पालन रेलवे स्टेशन पर हर यात्री को करना होगा. इनमें सोशल डिस्टेंसिंग, कन्फर्म टिकट, मास्क पहनना जैसे जरूरी दिशा-निर्देश जारी हैं. इस बीच गुड़गांव से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पैदल पहुंचे यात्री! देखें स्टेशनों की तैयारियां.

The Indian Railways is resuming train services from Tuesday, nearly two months after operations were stopped due to the nationwide lockdown imposed as a precautionary measure to contain the spread of Coronavirus pandemic. People have started reaching New Delhi railway stations. Our correspondents bring to you ground report from railway station.

Advertisement
Advertisement