scorecardresearch
 
Advertisement

जेटली केस लड़ सकते हैं तो मैं क्यों नहीं: अल्जो के जोसेफ

जेटली केस लड़ सकते हैं तो मैं क्यों नहीं: अल्जो के जोसेफ

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल की तरफ से पेश होने पर कांग्रेस नेता अल्जो के जोसेफ ने आजतक से बातचीत की. बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल को 5 दिन की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया गया है. इस बीच मिशेल के वकील अल्जो के जोसेफ को लेकर बवाल मच गया है. जोसेफ यूथ कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के नेशनल इंचार्ज हैं. यूथ कांग्रेस ने उन्हें निकाल दिया है. इससे पहले आजतक से खास बातचीत करते हुए अल्जो जोसेफ ने कहा कि यह मेरा प्रोफेशन है, मैं अपना काम कर रहा हूं. मैं सुप्रीम कोर्ट में वकील हूं, जेटली साहब भी तो तरह-तरह के लोगों के केस लड़ते हैं. दुबई और इटली से मिशेल के वकीलों ने मुझसे संपर्क किया तब मैंने केस लड़ने के लिए रजामंदी दी.

The All India Congress Committee on Wednesday announced the removal of Aljo K Joseph, the lawyer representing Christian Michel, saying he did not consult with the Youth Congress before appearing for AgustaWestland chopper scam case. After that, he further clarifying his stance, Joseph explained that Michel lawyer in Italy had requested him to take up the case through a friend, who had Dubai connections. So I was just helping out by appearing and assisting him in this matter.

Advertisement
Advertisement