स्विस बैंक में काली कमाई संजो के रखने के दिन अब बहुत जल्द लदने वाले है. भारत ने स्विज़रलैंड के साथ डबल टैक्सेसन अवायडेंस एग्रीमेंट यानी दोहरा कराधान बचाव समझौते में अहम संशोधन किए हैं जिसके तहत स्विस बैंक के अकाउंट्स का ब्यौरा हासिल करने का रास्ता खुल जाएगा.