63 साल हो गए देश को गणतंत्र बने हुए, और इन 63 सालों में बहुत बदला है. अलग-अलग हिस्सों में दुनिया ने हमारा लोहा भी माना है और कभी-कभी हमारी ओर अचंभे से भी देखा है. देखते हैं इन 63 सालों में भारत ने क्या कमाल किया है.