कूटनीतिक मोर्चे पर चीन की घेराबंदी का ब्लूप्रिंट तैयार हो गया है. उसकी घमंड को मास्को में तोड़ा जाएगा. उसके गुरुर को विदेश मंत्रियों की बैठक में चकनाचूर किया जाएगा. उसके बाहें जी-10 का हिस्सा बनने के बाद मरोड़ी जाएगी. पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन ने जो गुस्ताखी की है उसकी सजा उसे दुनिया के सामने बेनकाब करके किया जाएगा. दुश्मन देश को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग करने का पूरा खाका बन गया है. देखें वीडियो.
Amid the escalating border tension with China, India is now ready for a siege through diplomatic channels. India is preparing a blueprint to tackle the situation on diplomatic level. To know more watch this video.