अंतरिक्ष में आज भारत की बढ़ती ताकत एक बार फिर देखी जा रही है. इसरो ने अंतरिक्ष में एक साथ 6 नैनो और 1 ओसन टू सेटेलाइट भेजा है. ये सेटेलाइन समुद्र और पर्यावरण की जानकारी देने में मददगार होंगे. सभी 7 सैटेलाइट अंतरिक्ष में महज 20 मिनट के भीतर भेज दिए गए.