भारत के 29वें राज्य तेलंगाना का जन्म हो चुका है, लेकिन राज्य के गठन के साथ ही कई चुनौतियां भी हैं. क्या बंटवारे के बाद बदल जाएगी तेलंगाना की तस्वीर, लोगों को क्या उम्मीदें हैं? इन सारे सवालों के जवाब सीधे तेलंगाना से.