चीन के बदले तेवर और हालात से निपटने के लिए भारत ने तैयारियां शुरू कर दी है. चीन से लगी सीमा पर थलसेना ने गश्त तेज कर दी है. लद्दाख में घातक टी-72 टैंक भेजने की तैयारी चल रही है. तेजपुर में तैनात हो चुका है लड़ाकू विमान सुखोई-30 और तैयार की जा रही हैं हवाई पट्टियां.