कहते हैं कि जबतक क्रांति की लौ को युवाओं की तपिश की ताकत नहीं मिलती है वो अपने मुकम्मल अंजाम तक नहीं पहुंच पाती.अन्ना के आंदोलन के साथ भी देशभर के युवा बड़ी तादाद में जुड़ते जा रहे हैं.