डोंडिया खेड़ा में सोने के खजाने के लिए खुदाई शुरू होने को है. लेकिन ये पहली बार नहीं है. इंदिरा गांधी ने तो जयपुर का जयगढ़ किला 1976 में ही खुदवा दिया था. तब कहा गया था कि मोहम्मद गजनी के लूटे खजाने को अकबर के सेनापति राजा मान सिंह ने जयगढ़ में छिपा रखा था. महीने तक की खुदाई के बाद किले से ट्रकों का काफिला निकला था.लोग बताते हैं कि मोती डूंगरी किले में करीब 50 करोड़ के हीरे-दवाहरात मिले थे.