भारत का कूटनीतिक दबाव काम आया और आखिरकार कई दिनों के गतिरोध के बाद चीनी सेना लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) सेक्टर से पीछे हट गई है. डीबीओ सेक्टर में करीब तीन हफ्ते पहले चीनी सैनिक घुस आए थे.