scorecardresearch
 
Advertisement

औवेसी बोले- क्या पीएम ने सर्वदलीय बैठक हमको ज्ञान देने के ल‍िए बुलाई है?

औवेसी बोले- क्या पीएम ने सर्वदलीय बैठक हमको ज्ञान देने के ल‍िए बुलाई है?

चीन को लेकर सर्वदलीय बैठक चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक की अगुआई कर रहे हैं. उम्मीद है कि बैठक में सारी पार्टियों को हालात की जानकारी दी जाएगी. पीएम मोदी पहले ही ये साफ कर चुके हैं कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. इसके बावजूद सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. विपक्ष वार करता है तो सत्तारुढ बीजेपी पलटवार करती है. इसी मुद्दे पर बहस के दौरान AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर कड़ा वार किया. ओवैसी ने प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर सवाल किए. उन्होंने कहा कि क्या पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक विपक्ष को ज्ञान देने के ल‍िए बुलाई है. देखिए वीडियो.

All party meet is going on regarding Indo-China border dispute. Prime Minister Narendra Modi is leading the meeting. It is expected that all the parties will be informed of the situation in the meeting. During the debate on the same issue, AIMIM President Asaduddin Owaisi attacked the central government and raised questions on all-party meet. Watch video.

Advertisement
Advertisement