भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जंगल, पत्थरों और ऊबड़- खाबड़ रास्तों से भरा इलाका आतंकी साजिश के लिए पाकिस्तान को बहुत मुफीद आता है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर भारतीय फौज की मुस्तैदी से डरे पाकिस्तान ने चुना है चोर गली का रास्ता. लेकिन इस चोर गली के जरिये भी पाकिस्तान की हर साजिश को नाकाम करने के लिए जवान चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद हैं.