scorecardresearch
 
Advertisement

Video: बीजेपी नेता के वि‍धायक बेटे ने निगम के अफसर को बैट से पीटा

Video: बीजेपी नेता के वि‍धायक बेटे ने निगम के अफसर को बैट से पीटा

मध्यप्रदेश के इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा क्रिकेट के बल्ले से निगम कर्मचारी को पीटने का मामला सामने आया है.  वीडियो में आकाश विजयवर्गीय एक बैट से निगम अधिकारी पर हमला करते हुए दिख रहे हैं. जर्जर मकान तोड़ने पहुंची टीम के बीच और विधायक आकाश विजयवर्गीय के बीच बहस हुई. लेकिन बाद में बात बढ़ती चली गई है उन्होंने अधिकारियों के साथ बदसलूकी की. आकाश क्रिकेट बैट लेकर अधिकारियों पर हमला करने पहुंच गए और उनके साथ बदसलूकी करने लगे. इतना ही नहीं समर्थकों ने भी निगम अधिकारियों के साथ मारपीट की.

Madhya Pradesh BJP MLA Akash Vijayvargiya, who is the son of veteran party leader Kailash Vijayvargiya thrashed a civic worker in Indore with a cricket bat in full public glare. The BJP MLA went about beating up the officer even as media persons surrounded him with cameras and recorded the entire incident. The municipal corporation officer who the BJP leader thrashed was in the area to carry out an anti-encroachment drive.

Advertisement
Advertisement