scorecardresearch
 
Advertisement

'बैटमार' BJP विधायक को नहीं मिली बेल, कुछ दिन और ठि‍काना रहेगा जेल

'बैटमार' BJP विधायक को नहीं मिली बेल, कुछ दिन और ठि‍काना रहेगा जेल

भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका खारिज हो गई है. इसके बाद आकाश को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है. इंदौर नगर निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई करने का वीडियो सामने आने के बाद आकश विजयवर्गीय के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर लिया था. आकाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 294, 323 506, 147, 148 के तहत मामला दर्ज हुआ है. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे को अभी जेल में ही रहना पड़ेगा. जमानत के लिए आकाश विजयवर्गीय ने अदालत में अर्जी लगाई थी लेकिन कोर्ट ने आकाश की अर्जी को जनप्रतिनिधियों के लिए भोपाल में बनी अदालत में भेज दिया गया है.

Indore court on Thursday refused to hear the bail plea of BJP MLA Akash Vijayvargiya who was arrested for thrashing a Municipal Corporation officer on Wednesday. The case has been transferred to the Special Court of Bhopal set up for public representatives. Son of senior BJP leader Kailash Vijayvargiya, Akash Vijayvargiya was arrested and sent to jail on Wednesday for attacking a civic body official here with a cricket bat while opposing demolition of a dilapidated house.

Advertisement
Advertisement