इंदौर के साकेत नगर इलाके में बृहस्पतिवार को लिफ्ट में फंस कर एक नाबालिग की मौत हो गयी. नूर मुहम्मद नाम का ये लड़का, लिफ्ट मैकेनिक के साथ मदद करने आया था. कुछ दिन पहले इसी इलाके में लिफ्ट में फंसने से एक महिला की मौत हो गयी थी.