scorecardresearch
 
Advertisement

बीजेपी के सरपंच ने टोलकर्मी को लात-घूंसों से पीटा, देखें वीडियो

बीजेपी के सरपंच ने टोलकर्मी को लात-घूंसों से पीटा, देखें वीडियो

इंदौर-उज्जैन टोल नाके पर बीजेपी के सरपंच नरेंद्र सिंह पवार और उसका साथी शेखर सिंह पवार ने टोल नाके के कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. शनिवार रात साढे़ नौ बजे दोनों अपनी प्राइवेट कार से गुजर रहे थे. टोल प्लाजा पर उनकी गाड़ी को रोका गया तो वो अपना रुआब झाड़ने लगे. इसके बावजूद कर्मचारी ने टोल मांगा तो बीजेपी सरपंच नरेंद्र सिंह पवार को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपने साथी के साथ टोल प्लाजा के बाहर और केबिन के अंदर बैठे कर्मचारियों की जमकर धुनाई कर दी. पहले बाहर खड़े कर्मचारी को हटाया.  फिर टोल के अंदर घुस गए.  अंदर जाकर थप्पड़ चलाए, घूंसे चलाए और टोल कर्मचारी को लात-घूंसों से मारा.

In yet another incident of political leader drunk on power, BJP Sarpanch created ruckus at a toll booth. BJP Sarpanch along with his friend has badly beaten the toll booth operators. The whole incident has been caught on CCTV. Watch video.

Advertisement
Advertisement