वही सुविधाओं की कमी, वही बेशर्म बयानबाजी. वही दावों की भरमार, वही नाकाम सरकारा. पहले राजस्थान के कोटा, बीकानेर और जोधपुर. अब गुजरात के अहमदाबाद और राजकोट में सैकड़ों की संख्या में बच्चे जिंदगी की जंग हार चुके हैं. हर जगह अस्पताल मौत बांट रहे हैं. जिन पर जिम्मेदारी है, वो तर्कों के सहारे दिन बिता रहे हैं. जिनके घर उजड़ रहे हैं वो बेबस हैं. देखिए ये रिपोर्ट.