बिन पानी जीना नामुमकिन है और किसी तरह जीने की आदत डाली भी तो महंगाई जीने नहीं देती. महाराष्ट्र के एक बड़े हिस्से का आज यही हाल है. मराठवाड़ा में महंगाई और सूखे की मार इस कदर पड़ रही है कि गांव के गांव खाली हो रहे हैं. सरकार पर लोगों का भरोसा नहीं रहा क्योंकि राहत के उपाय नहीं के बराबर हैं.