मार्च के जाते-जाते पारा चढ़ने लगा है, गर्मी दस्तक देने लगी है लेकिन यही गर्मी अब जेब को भी जलाने जा रही है. जी हां अगर ये कहें तो शायद ग़लत ना होगा कि अप्रैल में महंगाई आफत बन कर आ रही है. बजट में महंगाई का एलान, और पेट्रोल के बढ़ने वाले दाम आम आदमी की जेब पर डाका डालने जा रहे हैं.