पहाड़ बाढ़ से तबाह है और मैदानी इलाके महंगाई से. आम आदमी महंगाई की बाढ़ में बेदम हुआ जा रहा है. तेल से लेकर सब्जियों तक सब कुछ महंगा हो चुका है और दूध की कीमत जल्द ही बढ़ने वाली है. हर दिन बढ़ती इस महंगाई के सामने बेबस नजर आ रहा है आम आदमी.