टमाटर तो लुटेरा हुआ जा रहा है. लुटेरे टमाटर से त्रस्त दिल्लीवासी अब टमाटर के आंसू रोने को मजबूर हो रहे हैं. टमाटर ही नहीं दूसरी चीजों के दाम भी इस तेजी से बढ़े हैं कि आम आदमी का जीना ही मुहाल हो गया है.