केंद्र की मोदी सरकार का ये बजट महंगाई बढ़ा सकता है. इसकी एक वजह तो ये है कि जीएसटी काउंसिल जो फैसला कर चुकी है और जीएसटी की नीतियों में जो बदलाव हुए हैं उनका असर हमें कंजम्पशन पर दिख रहा है. दूसरा 10 फीसदी का सर चार्ज भी असर होगा. इसके अलावा और कैसे-कैसे बढ़ेगी महंगाई... बता रहे हैं इंडिया टुडे के संपादक अंशुमान तिवारी.