अब तो सरकार ने भी मान लिया है कि महंगाई थम ही नहीं रही है. अप्रैल के महीने में ही सब्जी और फलों के दामों में भयंकर इजाफा हुआ है. सिर्फ एक महीने में सब्जी की कीमतों में करीब इकसठ फीसदी का इजाफा हुआ है. राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए खुद खाद्य आपूर्ति मंत्री के वी थॉमस ने ये माना कि पिछले चार महीनों में सब्जी और फलों की कीमतों में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है. मंत्री ने कीमतों में इस इजाफे के लिए डिमांड और सप्लाई के बीच के अंतर को जिम्मेदार बताया है.