महंगाई डायन खाय जात हैं. फिल्म पीपली लाइव का ये गाना लोगों की जुबान से कब का उतर चुका है.. लेकिन मंहगाई बाजार से गई नहीं है. बल्कि कल जारी सरकारी आंकड़ों ने महंगाई से मिले आदमी के जख्म को और हरा कर दिया है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य पदार्थों की महंगाई फिर से दोहरे अंकों में पहुंच गई.