दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस स्याही कांड को बीजेपी की साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा, 'जो कुछ हुआ साफ जाहिर है कि दिल्ली पुलिस को मुख्यमंत्री की सुरक्षा की कोई फिक्र नहीं है. वहां दिल्ली की पूरी कैबिनेट बैठी थी, हजारों लोग थे, लेकिन पुलिस जरा भी अलर्ट नहीं थी. साफ जाहिर है कि यह बीजेपी की साजिश है.