महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार को वोटिंग के दौरान एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर स्याही फेंके जाने की घटना सामने आई. यह घटना ठाणे शहर के सिविल अस्पताल के पास बनाए एक पोलिंग बूथ पर घटित हुई, जहां बहुजन समाज पार्टी नेता सुनील खांबे ने ईवीएम से चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया का विरोध किया. उन्होंने ईवीएम पर स्याही फेंकने के बाद ईवीएम मशीन मुर्दाबाद के जमकर नारे लाए. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने बीएसपी नेता सुनील खांबे को गिरफ्तार कर लिया. वीडियो देखें.