अब दीदी कह कर कोई इनके गले नहीं लगेगा, क्योंकि अब राहुल नहीं रहा. यकीन करना तो बहुत मुश्किल है, लेकिन पांचवी कक्षा में पढने वाले मासूम राहुल ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. राहुल ने एक विज्ञापन में दिखाए गए उत्पाद को इस उम्मीद से खरीदा था कि वह जल्दी ही लम्बा हो जाएगा, लेकिन कौन जानता था कि हताशा उसकी लंबाई को उम्र की इसी दहलीज पर दबा देगी.