20 दिन के मासूम की इन्कयूबेटर में करंट लगने से मौत हो गयी. ये बेहद दर्दनाक हादसा हुआ श्रीनगर में. यहां एक परिवार ने आरोप लगाया है कि अस्पताल की लापरवाही की वजह से उनके नवजात बच्चे ने दम तोड़ दिया. उधर अस्पताल प्रशासन इस आरोप से साफ इन्कार करता है.