भारत की ताकत को और फौलादी बनाने आ रहा है आईएनएस विक्रांत. पूरी तरह स्वदेशी डिजाइन और ज्यादातर देसी तकनीक से बना भारत का अपना एयरक्राफ्ट कैरियर लांच के लिए तैयार है. आईएनएस विक्रांत के पानी में उतरते ही भारत उन चंद मुल्कों में शामिल हो जाएगा जिनके पास समंदर में तैरता लड़ाकू हवाई अड्डा बनाने की क्षमता है.