मुंबई के एक व्यस्त सब-वे में दो हथियारबंद लुटेरों ने एक जौहरी को गोली मारकर उसका बैग छीन लिया, जिसके बाद वह उसे छोड़ भाग जाते हैं, लेकिन विंडबना यह कि कई लोगों की आखों के सामने यह सब होता है, लेकिन कोई जौहरी को बचाने नहीं आता.