scorecardresearch
 
Advertisement

जो हो गया वो हो गया,इंशाल्लाह अब अमन कायम होगा: दिल्ली हिंसा पर NSA डोभाल

जो हो गया वो हो गया,इंशाल्लाह अब अमन कायम होगा: दिल्ली हिंसा पर NSA डोभाल

राजधानी दिल्ली में हिंसा के कारण माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. ऐसे में स्थिति पर काबू पाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया. इस दौरान डोभाल ने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की और लोगों को भरोसा दिलाया कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद होने की बात भी उन्होंने कही और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की. अजित डोभाल ने कहा जो हो गया वो हो गया, इंशाल्लाह अब अमन कायम होगा. देखें वीडियो.

Violence in North-East Delhi has left 22 people dead and scores injured. To control the situation, NSA Ajit Doval visited the violence affected areas on Wednesday. Ajit Doval said he has been sent by Prime Minister Narendra Modi to personally visit the affected areas. There is no need to fear. We will do our best to control the situation. 'Inshallah' now there will be peace. Watch video.

Advertisement
Advertisement