राम मंदिर के आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोमपुर से जानें कैसा होगा अयोध्या का भव्य मंदिर. चंद्रकांत के अनुसार- जिस भव्य और दिव्य राम मंदिर का सपना देखा गया है, वो दो मंज़िला होगा, पहली मंज़िल की ऊंचाई 18 फीट और दूसरी मंज़िल की ऊंचाई 15 फीट 9 इंच होगी. बीते 28 वर्षों से राजस्थान, गुजरात, मिर्जापुर और देश के कई हिस्सों से आए कारीगर कार्यशाला में करीब एक लाख घनफुट पत्थरों की तराशी का काम कर चुके हैं. अब देश रामलला को भव्य भवन में विराजमान होते देखेगा. जिसकी कामना पांच सदी से होती रही है.