दुश्मन देश में जाकर आतंक की मांद में घुसकर वार करना हो तो इसकी रणनीति बड़ी बारीक और सधी होती है. 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट एयरस्ट्राइक की रणनीति से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुड़े थे और उन्होंने इसको बेहद गोपनीय तरीके से एयरफोर्स से मिलकर अंजाम तक पहुंचाया. इस वाडियो में जानें बालाकोट में वायुसेना की एयर स्ट्राइक की पूरी कहानी. जानें कैसे जैश के आतंकी ठिकानो को वायुसेना ने किया बर्बाद.
Watch the inside story of Balakot airtsrike. Hours before the Balakot strike in Pakistan, Prime Minister Narendra Modi gave no indication to those who met him that he had taken such a momentous decision. Each and every detail regarding the action was kept under wraps. Know how Indian Armed Forces planned the strike and destroyed the Jaish e Mohammed camps in Balakot.