देश की नामी-गिरामी यूनिवर्सिटी जेएनयू(JNU) में आतंक के कोहराम को 40 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन साफतौर पर नकाबपोशों के बारे में नहीं पता. चेहरे ढंके गुंडे कैसे आए नहीं पता. कहां से आए नहीं पता. जेएनयू कैंपस में कोहराम की काफी तस्वीरें हैं. रविवार रात जो हुआ उसे दुनिया ने देखा. सूत्रों की मानें तो सब प्लानिंग के तहत हुआ. बाकायदा साजिश के कोड थे. हमलावर कोडवर्ड पूछ-पूछकर लाठी-डंडे चला रहे थे. हॉस्टल के कमरे में घुस-घुस कर छात्रों को पीट रहे थे. देखें ये रिपोर्ट.
Police is taking the help of video footage and face recognition system to identify those involved in the violence at the Jawaharlal Nehru University (JNU) in Delhi on Sunday, sources said. The violence was perpetrated by a group of masked men at the premises. Police is taking the help of video footage as well as face recognition system to identify the culprits, the sources said on Tuesday.