जम्मू आर्मी बेस सुंजवां में आतंकी हमले के बाद सेना का ऑपरेशन अपने आखिरी दौर में है. अब तक सेना ने 3 जैश के आतंकियों को मार गिराया है. कैंप में सर्च ऑपरेशन जारी है. सवाल उठता है कि आतंकी इतने सुरक्षित माने जाने वाले आर्मी कैंप में कैसे दाखिल हो गए. आजतक के रिपोर्टरों की ग्राउंड बताती है कि आतंकी बिना रेकी किए आर्मी कैंप में दाखिल हो ही नहीं सकते थे. यानी हमले की साजिश में कोई लोकल भी शामिल है.