पुलिस को कानून का रखवाला कहते हैं. पुलिस का काम है कानून से खिलवाड़ करनेवाले को जेल तक पहुंचाना लेकिन हम अब एक ऐसे दारोगा की करतूत दिखाने जा रहे हैं जो कानून के साथ खिलवाड़ से कम नहीं. कहानी आंध्रप्रदेश के अनंतपुर के धरमवरम इलाके की है.