खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाने के चक्कर में हैं. इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक करीब से सौ से डेढ़ सौ श्रद्धालुओं को निशाना बनाया जा सकता है. इसके साथ ही 100 पुलिसकर्मी भी आतंकियों के निशाने पर हैं. अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाकर आतंकी देश में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देना चाहते हैं. इसको लेकर ही आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश रची जा रही है. इस बड़े खतरे को भांपते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है.