मौसम की मनमानियों ने कोरोन से जंग को और मुश्किल बना दिया है. देश में ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. तो कुछ हिस्सों में बारिश और बाढ़ ने परेशानियों को बढ़ा दिया है. ना कोरोना के मामले घट रहे हैं और ना ही गर्मी. उत्तर भारत में ऐसी गर्मी पड़ रही है कि लोग लॉकडाउन में मिली छूट के बावजूद भी दोपहर में घर से निकलने से पहले सौ बार सोचने को मजबूर हो रहे हैं. गर्मी का रौद्र रूप पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है. दिल्ली में दो दिन से तापमान 45 डिग्री से नीचे ही नहीं आया. बुधवार को भी पालम में अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से कहीं ज्यादा है. इस बार मई में ही गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. देखिए ये रिपोर्ट.
A heatwave is singing the northern part of the country, with most places recording temperatures above 45 degrees Celsius. Churu in Rajasthan recorded a maximum temperature of 50 degree Celsius on Tuesday. Indian Meteorological Department said that this was the highest temperature in the world yesterday. Watch this report.