आज टाइगर का दिन है, आज पूरी दुनिया को ये पता चल गया है कि भारत के जंगलों में बाघों की दहाड़ दोगुनी हो गई है. आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर बाघों की संख्या को लेकर ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेट रिपोर्ट जारी की गई है. आप इसे बाघों की जनगणना या सेंसस भी कह सकते हैं. इसके मुताबिक, अब देश में 2967 बाघ हैं. यानी 2014 के मुकाबले इनकी संख्या में 741 की बढ़ोत्तरी हुई है. देखें पूरी वीडियो.